किन अलिखित नियमो का पालन करना चाहिए ?

भैय्या सामाजिक नियम तो हर गली में बदल जाते हैं ...मगर आज अपना कलेजा ठंडा करने लिए हम कुछ ऐसे नियम लिख रहे हैं जिससे हमारा कलेजा ठंडा रहेगा ...
नियम नंबर एक : डियो या परफ्यूम सिर्फ इतना लगाओ की एलान न हो
दो: अगर कोई तुम्हे अपनी गाडी में अक्सर ले जाये तो पेट्रोल के पैसे देने की पेशकश ज़रूर करो
तीन : अगर कोई अपने यहाँ दावत करे तो अपने दोस्त या अपनी बीवी को ले जाने से पहले इजाज़त ले लो....और अगर उसके बगैर जा नै सकते तो बहाने से मना कर दो
नियम चार: अगर किसी ने हैडफ़ोन लगा रखा है तो इसका मतलब ये हुआ के वो आपसे बात करने का इच्छुक नहीं है, तो फुट लो
नियम नंबर पांच: जब भी हो सके अपने और अपने बग़ल वाले पेशाबखाने में एक आध छोड़ के खड़े हो
और.. मान लो अगर जगह नहीं है ..बराबर में खड़ा होना पड़े .. तो ये काम बिलकुल न करना
छठा नियम
अगर दोस्तों के साथ हों तो अपने फ़ोन से मत घुसो और फ़ोन किनारे रख के आराम से मस्ती काटो
और आखरी नियम
अगर जवाब पसंद आया उपवोट और फॉलो करो ....
