क्या अरनब गोस्वामी TV पे कोई डिबेट हारे हैं ?
6175 बार पढ़ा गया · 882 Upvotes
Upvote 882
जवाब लिखें
आप कोई डिबेट तभी हारेंगे जब आप डिबेट होने देंगे ... ये बन्दा अपने अतिथियों पर चिल्लाता है ...गालियां देता है और किसी बात को पूरी नहीं होने देता .. मैं तो इसे डिबेट नहीं मानता
एक कुतर्की आदमी जो तर्क से बात ही न करे वो हार नहीं सकता क्यों के उसमे दूसरों के विचार बर्दाश्त करने का माद्दा नहीं होता ...बस अपनी बात कहे जाता है और आवाज़ तेज़ किये जाता है ....
मुझे तो समझ नहीं आता इसके शो में लोग आते क्यों हैं ... शायद TV पर आने की तमन्ना इन्हें खींच लाती है ..