हिन्दुओं द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने पर भारत के मुस्लमान क्यों ग़ुस्सा हो जाते है ?
89972 बार पढ़ा गया · 249 Upvotes
Upvote 249
जवाब लिखें
क्यों के ये नारे उनके सामने लगाए जाते हैं.
जब आप किसी के मुहं पर नारा लगते हैं तो उस व्यक्ति पर अप्रत्यक्ष आरोप होता है...अगर मैं आपके मुहं पे, आपकी आंखों में आँखें डाल कर कहूं की "मुझे चोरों से नफरत है.... मुझे साले चोरों से नफरत है..." तो आप को शायद ये महसूस होगा की मैं आप ही की बात कर रहा हूँ ...
भारत के मुसलमानो ने भारत को चुना था. इस बात को अपनी रगों में बसा लीजिये. वो कोई पाकिस्तानी जासूस नहीं हैं.
और हाँ सारे तो पाकिस्तानी भी भारत का बुरा नहीं चाहते... फिर ये तो हमारे अपने ही देश के लोग हैं .... ये नफ़रतें केवल नेताओं की पैदावार है...
कुछ चीज़ें बातो से कही जाती हैं... और ज़्यादातर बातें आप के कार्य कह देते हैं..