ग़लती से मशहूर होने वाला आज तक का सब ज़्यादा मशहूर आदमी कौन है ?
1 बार पढ़ा गया · 0 Upvotes
Upvote 0
जवाब लिखें
इन से मिलिए,
इनका नाम है "जैस्पर ब्लैक",
ये एक दिन जॉर्जिया घूमने गए तो इनके साथ ये ये हुआ :
इनको स्पेशल गाडी में एयरपोर्ट से उठाया गया,
जब ये थोड़ी देर गाडी में चले तो इन्होने देखा के शहर भर में सारे होर्डिंग पर इनकी तस्वीर लगी थी
लिखा था "वो आ गए"
और तो और इन्हें लेने जॉर्जिया के राष्ट्रपति जी खुदआये
और पुलिस ने सारे शहर का ट्रैफिक इनके लिए रोक रखा था
क्यों?
क्यों के ये जॉर्जिया में 60 लाखवें टूरिस्ट थे इसलिए ये सरकार ने इन्हें चौकाने का फैसला किया था
ये इतने मशहूर हुए के वहीँ बस गए !!